Surprise Me!

Rasha Thadani ने शेयर की एक Inspiring पोस्ट- "प्यार खरीदो नहीं, अपनाओ"

2025-08-23 2,186 Dailymotion

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी जानवरों के लिए काफी संवेदनशील हैं। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों से जानवरों की देखभाल और गोद लेने की अपील करती रहती हैं। राशा ने हाल ही में दो डॉग्स और एक कैट को गोद लिया है और उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उनकी स्टोरी और सेफ्टी प्रोसेस के बारे में बताया है। वे तस्वीरों में अलग- अलग आउटफिट कैरी किए हुए हैं। राशा इन तस्वीरों में डॉग्स और कैट के साथ मस्ती करती नजर आईं। राशा ने अपने पोस्ट के आखिर में हैशटैग के साथ लोगों से बेजुबानों को खरीदने की बजाय गोद लेने की अपील की है। वर्कफ्रंट की बात करें, तो राशा ने 1 जनवरी, साल 2025 में आई फिल्म 'आज़ाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।<br /><br />#RashaThadani #RaveenaTandon #BollywoodActress #AnimalLover #DogAdoption #CatAdoption #RescueAnimals #PetCare #AnimalWelfare #AdoptDontShop

Buy Now on CodeCanyon