राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' बिहार में जारी है। शनिवार को राहुल गांधी कटिहार में मखाना किसानों से मिलने खेत में पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से मखाना खेती की प्रक्रिया, मुनाफे और चुनौतियों को समझा। शनिवार को उनकी यात्रा का सातवां दिन था। इस मौके पर यात्रा में शामिल नेताओं ने यात्रा को बेहद सफल बताया। जबकि बीजेपी इसे असफल बता रही है।<br /><br />#voteradhikaryatra, #rahulgandhi, #tejashwiyadav, #seemanchal, #biharpolitics, #muslimvotebank, #migration, #makhanafarming, #katihar