सिरोही. गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर चल रही है। युवा वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में भी रंग-बिरंगी गणपति भगवान की मूर्तियां सजधज कर तैयार है। मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे है। इस बार गणेश उत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर में तैयारियां चल रही है। उत्सव को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है।