जयपुर में आज मेघों की वजह से मौसम गुलजार है। अलसुबह से पड़ रही मूसलाधार बारिश से गुलाबी नगर में मौसम गुलाबी हो गया है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश की बात करें तो कोटा सहित अन्य जिलों में बाढ़ के हालात जारी हैं। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने आज दिन में राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।