लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जारी है। रविवार को यात्रा का आठवां दिन था। राहुल और तेजस्वी की ये यात्रा पूर्णिया पहुंची। इस दौरान दोनों ही नेता एक अलग अंदाज में नजर आए...राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बाइक चलाते हुए दिखे। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और यात्रा को सफल यात्रा बताया। साथ ही बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर दिखे। जबकि बीजेपी नेता विपक्ष की इस यात्रा को 'विदेशी साजिश' बताकर आरोपों को झूठा बताते दिखे।<br /><br />#voteradhikaryatra, #rahulgandhi, #tejashwiyadav, #seemanchal, #biharpolitics, #muslimvotebank, #migration, #makhanafarming, #katihar