Greater Noida Nikki Case: निक्की के पिता का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी की हत्या कर दी गई, अब दोषियों को कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए. उन्होंने यह भी मांग रखी कि एनकाउंटर के बाद केवल गिरफ्तारी काफी नहीं है, बल्कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए तो वे भूख हड़ताल शुरू करेंगे. <br /> <br />#GreaterNoidaCase #NikkiDowry #DowrySystem #JusticeForNikki #VipinBhati #UttarPradeshNews #DowryVictim #NikkiCase #StopDowry #BreakingNews