जमवारामगढ़ बांध पर सवा 4 इंच बरसे मेघ, बांध के पेटे में पहुंचा पानी
2025-08-24 106 Dailymotion
बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में भारी बरसात का दौर रविवार को भी चलता रहा। जमवारामगढ़ बांध पर सवा 4 इंच बरसात बरसी, इससे बांध के पेटे में पानी की आवक हो गई। बांध में जिस स्थान पर श्रमदान किया था, वहां पर पानी की आवक हो गई।