बॉलीवुड जगत की मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज को एड किया गया है। वीडियो में काजोल ने ऑल ब्लैक आउटफिट को वियर किया हुआ है। उन्होंने स्लाइलिश ब्लैक कलर का स्लीवलेस वन पीस ड्रेस कैरी किया है। इसके अलावा काजोल ने हाथों में एक प्यारा ब्लैक हैंड क्लच भी पकड़ा हुआ है। कानों में इयरिंग, हाथों में रिंग और ब्लैक सैंडल से उन्होंने अपने आउटफिट को कम्पलीट किया। पोस्ट में काजोल का लुक बेहद खूबसूरत और क्लासी नजर आ रहा है। वे वीडियो में अपनी अलग-अलग अदाओं के साथ पोज देती नजर आईं। वर्कफ्रंट की बात करें, काजोल जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' सीज़न 2 में नोयोनिका सेनगुप्ता के किरदार में नजर आएंगी। जो 19 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी।<br /><br /><br />#Kajol #Bollywood #Actress #Fashion #BlackOutfit #SleevelessDress #OnePiece #Stylish #Classy #Earrings #Rings #BlackBag #BlackSandals #Instagram #Video #Photoshoot #ProfilePicture #Poses #Elegance #UpcomingProject #TheTrial #NoyonikaSengupta<br />