फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर अपनी लाइफ के मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मौनी ने अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इस पोस्ट में मौनी हॉट और क्यूट लुक में नजर आ रहीं हैं। वे तस्वीरों में कहीं स्टाइलिश पोज देते तो कहीं फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती दिख रहीं हैं इसके अलावा वे फ्रेंड्स के साथ के पलों के वीडियो भी बनाते नजर आईं। फैंस इस पोस्ट में उनके लुक पर प्यार लुटाते नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें, तो मौनी हाल ही में संजय दत्त के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आईं थीं। वे जल्द ही डेविड धवन की अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगी, जो साल 2026 में रिलीज़ होगी।<br /><br />#MouniRoy #BollywoodBeauty #StylishLook #HotAndCute #ViralPost #InstagramUpdate #GlamorousAvatar #CandidMoments #FunWithFriends #FashionIcon