Surprise Me!

Parineeti Chopra और Raghav Chadha की जिंदगी में नई शुरुआत, खुशी के मौके पर Priyanka Chopra ने दी बधाई

2025-08-25 349 Dailymotion

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मां बनने वालीं हैं, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने मां बनने की गुडन्यूज का जिक्र किया है। इस पोस्ट में परिणीति ने एक वीडियो और तस्वीर फैंस के साथ शेयर की हैं। पोस्ट की गई क्यूट तस्वीर में एक केक नजर आ रहा है जिस पर बेबी फुट का डिजाइन और 1+1=3 लिखा हुआ है, जो एक्ट्रेस की फैमिली में आने वाली बड़ी खुशखबरी का इशारा है। वहीं इस पोस्ट के वीडियो में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा किसी गार्डन में पीसफुली वॉक करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारे सोंग के साथ रीपोस्ट किया है। जिसको उनके चाहने वालों ने अपनी स्टोरी पर टैग कर उन्हें इस खुशी के लिए बधाई दी है। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने भी पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टैग कर परिणीति को कांग्रेचुलेट किया। बता दें परिणीति और राघव ने सालों तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था और साल 2023, सितंबर में उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी। शादी के बाद अब कपल एक नए फेज में एंट्री कर रहा है।<br /><br />#ParineetiChopra #RaghavChadha #ParineetiPregnant #BollywoodNews #CelebrityPregnancy #BabyOnBoard #BollywoodUpdate #ParineetiRaghav #BabyAnnouncement #ParineetiGoodNews #BollywoodCouple #StarNews #PregnancyNews #MomToBe #RaghavParineeti #IndianCelebs #ParineetiFans #BollywoodBuzz #CelebrityCouple #BollywoodActress #1Plus1Equals3 #ParineetiBaby<br />

Buy Now on CodeCanyon