Surprise Me!

पिंक लुक में Monalisa का 'Aawan-Jawan' डांस, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

2025-08-25 189 Dailymotion

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। उनकी हर नई तस्वीर या वीडियो में उनका अलग लुक नजर आता है,जो कि जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। इस बार एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका लुक यूनिक नजर आ रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म 'वॉर-2' के लेटेस्ट गाने आवन-जावन पर शानदार डांस मूव्स करती दिख रही हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में मोनालिसा पिंक कलर का स्कर्ट-टॉप पहने हुए हैं। खुले बाल और बालों में पिंक कलर का हेयरबैंड वाला उनका आउटफिट उन्हें एक फ्रेश और यूथफुल लुक दे रहा है।<br /><br /><br />#Monalisa #DanceVideo #PinkOutfit #MonalisaLook #War2Song #AawanJawan #TrendingReel #ViralDance #BhojpuriActress #InstaReel #MonalisaStyle #IndianActress #ViralVideo #CelebrityStyle #GlamLook #MonalisaFans #BollywoodDance #TVActress #HotLook #SocialMediaStar #MonalisaOnFire #ReelQueen<br />

Buy Now on CodeCanyon