Surprise Me!

बेटे Rajveer का प्यारा अंदाज देख Mahhi Vij हुईं emotional, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'

2025-08-26 14 Dailymotion

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज अक्सर अपनी पारिवारिक जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। टीवी एक्टर जय भानुशाली की पत्नी और एक सुलझी हुई मां के रूप में माही ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फैमिली से जुड़ी छोटी-बड़ी बातें फैन्स के साथ शेयर करती हैं। इस बीच माही विज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया। वीडियो में उनका गोद लिया बेटा राजवीर नजर आ रहा है। इस वीडियो को लेकर माही ने एक बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है। वीडियो में राजवीर 'दामिनी' के मशहूर गाने 'गवाह है चांद तारे' को लिप सिंक करता दिख रहा है। इस दौरान उनका बेटा बड़े ही प्यारे एक्सप्रेशंस देता है, जो हर किसी का दिल जीत रहे हैं। माही बेटे की इस अदा को देख emotional होती दिखीं। <br /><br />#MahiVij #JayBhanushali #Rajveer #AdoptedSon #EmotionalVideo #InstagramPost #ViralClip #MotherSonBond #DaminiSong #BollywoodClassic #SocialMedia

Buy Now on CodeCanyon