अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेक इन इंडिया' और स्वदेशी वस्तुओं के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर लगातार जोर देते रहे हैं। गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी का मतलब भी बताया है। अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिस सामान को बनाने में भारतीयों का पसीना बहा है और जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू है वो उत्पाद स्वदेशी है।<br /><br />#PrimeMinisterModi #NarendraModi #PMModi #Swadeshi #MakeinIndia #MadeinIndia #festiveseason #PMModiappeal #Vocalforlocal #AatmnirbharBharat<br />