धमतरी, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के धमतरी में जंगल में झोपड़ी बनाकर रहने वाले स्थानीय कमारों की जिंदगी में अब बहार आने लगी है। जिले में पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोगों के लिए पक्का मकान बनाया जा रहा है। जंगल की कच्ची पगडंडी और पथरीले रास्तों पर चलने वाले कमारों के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत उनके निवास तक पक्की सड़क बनाई जा रही है जिससे कमार जनजाति के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है। <br /><br />#Chhattisgarh #Dhamtari #KamarTribe #PMJanmanYojana #RuralDevelopment #PMGSY #HousingForAll #TribalWelfare #InfrastructureDevelopment #RoadConnectivity #TribalEmpowerment #IndiaDevelopment