Surprise Me!

समंदर की लहरों के साथ Kajal Raghwani ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना का sizzling अवतार

2025-08-26 642 Dailymotion

भोजपुरी सिनेमा की शानदार एक्ट्रेस काजल राघवानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी शानदार अदाकारी और दिलकश अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली काजल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर समंदर किनारे की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं। तस्वीरों में समंदर की लहरों के बीच पोज देती नजर आ रही हैं और उनका यह अंदाज यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें, तो काजल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में भोजपुरी फिल्म 'सुगना' से की थी। तब से उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने कुछ भोजपुरी गानों में अपनी आवाज भी दी है।<br /><br /><br />#KajalRaghwani #BhojpuriCinema #ActressGoals #SocialMediaBuzz #ViralPics #BeachVibes #SeaWaves #GlamLook #FanLove #TrendingNow #ActingCareer #Debut2011 #SugnaMovie #KhesariLalYadav #PawanSingh #Nirahua #HitFilms #BhojpuriQueen #MusicDebut #BhojpuriSongs #PopularActress #StarPower<br />

Buy Now on CodeCanyon