Surprise Me!

Ganesh Chaturthi 2025: क्यों है इस बार की गणेश चतुर्थी सबसे खास?जानें Shubh Muhurat, Puja Vidhi, कथा

2025-08-26 23 Dailymotion

Ganesh Chaturthi 2025 पर 500 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, इस मुहूर्त पर करें स्थापना, बरसेगा धन! | Oneindia Hindi. इस बार गणपति बप्पा कई शुभ योगों के साथ आ रहे हैं, जो आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे, इसलिए सही समय जानना बेहद ज़रूरी है। <br />भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार अत्यंत विशेष होने वाला है। इस साल 2025 में गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी। पूरे देश में "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों के साथ इस दस दिवसीय उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह पर्व न केवल पूजा-अर्चना का अवसर है, बल्कि भगवान और भक्त के बीच एक गहरे संबंध का प्रतीक भी है। इस वीडियो में हम आपको गणेश चतुर्थी 2025 की सही तिथि, मूर्ति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त, और इस दिन बन रहे दुर्लभ महासंयोग के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। <br />पौराणिक कथा के अनुसार, इसी दिन माता पार्वती ने अपने उबटन से भगवान गणेश की रचना की थी और भगवान शिव द्वारा अनजाने में उनका सिर धड़ से अलग कर दिए जाने के बाद उन्हें हाथी का मुख लगाकर पुनर्जीवित किया था। तभी से उन्हें "गजानन" नाम मिला और प्रथम पूज्य होने का वरदान भी प्राप्त हुआ। <br />ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार गणेश चतुर्थी पर तिथि का आरंभ 26 अगस्त को दोपहर 1:54 पर होगा और समापन 27 अगस्त को दोपहर 3:44 पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 से लेकर दोपहर 01:40 तक रहेगा। इस बार प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि, रवि, इंद्र-ब्रह्म और लक्ष्मी नारायण जैसे कई दुर्लभ योग एक साथ बन रहे हैं, जो इस दिन के महत्व को कई गुना बढ़ा रहे हैं। जानें पूरी जानकारी इस खास रिपोर्ट में ऋचा पराशर के साथ। <br />About the Story: <br />This video provides a comprehensive guide to Ganesh Chaturthi 2025, detailing the exact date, auspicious time (shubh muhurat) for idol installation (Ganpati Sthapana), and the puja vidhi. It highlights the rare and powerful planetary alignments (yogas) occurring on this day, making it particularly special for devotees. The report also covers the famous mythological story behind Lord Ganesha's birth and how he came to be known as 'Gajanana'. This is a must-watch for anyone celebrating the festival to ensure they follow the correct rituals at the right time. <br /> <br />#GaneshChaturthi2025 #GanpatiSthapana #ShubhMuhurat #OneindiaHindi<br /><br />~ED.104~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon