आज गणेशोत्सव का पर्व है। ऐसे में मौसम भी लोगों का साथ दे रहा है। आज सवेरे से ही राजधानी जयपुर में बादल छाए हुए हैं। इससे मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को तीखी धूप परेशान नहीं करेगी। मौसम विभाग ने आज गुलाबी नगर जयपुर में बारिश की चेतावनी दी है। इससे मौसम और खुशनुमा हो जाएगा। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज भी प्रदेश के पूर्वी जिलों व मेवाड़ अंचल में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।