एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वे कर्ली हेयर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है। कर्ली हेयर्स के साथ उनके स्टाइलिश पोज उन्हें बेहद खूबसूरत बना रहे हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट करते ही इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने पोस्ट पर रिएक्शन दिए और कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी। कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए। वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस अपकमिंग 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी। ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।<br /><br />#SanyaMalhotra #CurlyHair #NewLook #BollywoodBeauty #StunningPics #MinimalMakeup #SleevelessTop #SocialMediaBuzz #ViralLook #CurlyHairstyle #HairMakeover #NatashaMathias #HairGoals #FanLove #UpcomingFilm #TulsiKumari #SunnySanskari #FilmRelease #October2 #StyleInspo #GlamLook #IndianCinema<br />
