Surprise Me!

Birthday Special: Karanvir Bohra के जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी के दिलचस्प किस्से!

2025-08-28 19 Dailymotion

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा आज 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दमदार अभिनय, स्टाइलिश पर्सनालिटी और बिंदास अंदाज से उन्होंने लाखों फैंस का दिल जीता है। जन्मदिन के इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर उनके करीबियों तक, हर कोई उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहा है। तो चलिए आज करणवीर बोहरा के जन्मदिन पर जानते हैं एक्टर की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में। एक्टर करणवीर बोहरा का जन्मदिन 28 अगस्त 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ। 'कसौटी जिंदगी की', 'कुबूल है' और 'नागिन 2' जैसे शानदार टीवी शो का हिस्सा रहे करणवीर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'जस्ट मोहब्बत' से की।<br /><br />#KaranvirBohra #BirthdayBoy #TVActor  #BollywoodTV #KaranvirBohraBirthday #IANSBirthdaySpecial #KaranvirBohraNews #KaranvirBohrastory

Buy Now on CodeCanyon