समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने पार्टी और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूजा पाल ने कहा कि सपा के कुछ नेता और कार्यकर्ता लगातार उनके निजी जीवन को लेकर झूठी और भ्रामक अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। पूजा पाल ने कहा कि मेरे खिलाफ जिन बातों को फैलाया जा रहा है, उनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। यह सिर्फ मेरी राजनीतिक छवि खराब करने और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश है। पूजा पाल ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने डीजीपी व शासन से शिकायत दर्ज कराई है और उम्मीद करती हैं कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होगी। पूजा पाल ने यह भी कहा कि राजनीति में विचारों का टकराव हो सकता है, लेकिन किसी महिला के निजी जीवन को निशाना बनाकर झूठी बातें फैलाना न केवल शर्मनाक है बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना पर भी चोट करता है। <br /> <br />#PoojaPal #atiqahmed #SamajwadiParty #UPPolitics #PoliticalConspiracy #BreakingNews #UttarPradesh #IndianPolitics #bjp #upnews #upnewstoday#akhileshyadav #sp<br /><br />Also Read<br /><br />SP के पाले माफिया मेरी जान के दुश्मन, अखिलेश के बयान से अपराधियों के हौसले बुलंद: MLA पूजा ने सपा के राज खोले! :: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/mla-pooja-pal-faces-threats-expose-sp-akhilesh-yadav-mafia-connections-uttar-pradesh-news-hindi-1370339.html?ref=DMDesc<br /><br />कानपुर अधिवक्ता मामले में Akhilesh Yadav ने BJP सरकार को घेरा, बुलडोजर नीति पर साधा निशाना :: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/akhilesh-yadav-slams-up-government-over-kanpur-land-dispute-and-questions-bulldozer-politics-1369785.html?ref=DMDesc<br /><br />Pooja Pal Vs Akhilesh: ‘हमें जेल भेजा जा सकता है’, पूजा के पत्र ‘मेरी हत्या हुई तो अखिलेश जिम्मेदार’ पर SP चीफ :: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/pooja-pal-vs-akhilesh-yadav-sp-chief-reacts-to-pooja-threat-letter-alleges-news-hindi-1369781.html?ref=DMDesc<br /><br />