Surprise Me!

Jagar Dam:लबालब होने के कगार पर जगर बांध, 27 साल से चादर चलने का इंतजार,29 फीट हुआ जलभराव

2025-08-28 146 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. अब की बार बर्षों के बाद लगातार दूसरे साल मानसून के मेहरबान होने से जिले का दूसरा बड़ा जगर बांध लबालब होने के कगार पर है। सीजन में आए दिन कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से जगर बांध में खुशहाली की तरंगें उठ रही हैं। 30 फीट भराव क्षमता होने 22 साल बाद बांध में जल स्तर का गेज 29 फीट पर पहुंचा है। अभी मानसून का सीजन शेष होने से क्षेत्र के लोगों को इस वर्ष बांध पर चादर चलने की उम्मीद है।

Buy Now on CodeCanyon