पयुर्षण पर्व: भगवान महावीर के किए अभिषेक, संवत्सरी मनाकर परस्पर मांगी क्षमा
2025-08-28 219 Dailymotion
हिण्डौनसिटी . पर्युषण महापर्व के अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर पल्लीवाल मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट मोहन नगर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। बुधवार को भगवान महावीर के अभिषेक कर संवत्सरी का आयोजन किया गया।