Ravichandran Ashwin IPL Retirement: आर. अश्विन ने IPL से संन्यास का एलान कर दिया है, लेकिन उनका क्रिकेट करियर खत्म नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अश्विन इंग्लैंड की मशहूर 'द हंड्रेड' (The Hundred) लीग में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। BCCI के नियमों के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी IPL छोड़ने के बाद ही विदेशी लीगों में हिस्सा ले सकते हैं। दिनेश कार्तिक के बाद अब अश्विन भी इस राह पर चल पड़े हैं, जिससे उनके फैंस उन्हें नए अवतार में देख पाएंगे! <br /> <br />#RAshwin #IPLRetirement #TheHundred #CricketNews #AshwinCricket #EnglandCricket #ForeignLeagues #BCCI #IndianCricket #SpinWizard<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.106~GR.124~