US Tariff on India 2025: रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है...भारत अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के तेल का खेल समझ चुका है...भारत ये समझ चुका है कि जिस तेल को लेकर अमेरिका उस पर दबाव बना रहा है वही तेल उसके ऊपर भी दबाव बना सकता है..पीएम मोदी ने अहमदाबाद से देश में निर्मित पहली ईवी लॉन्च करके अमेरिका को ये संदेश दे दिया है कि भारत अब तेल का खेल खत्म करके ईवी पर आगे बढ़ेगा और इसी वजह से पीएम मोदी जापान और चीन की यात्रा पर जा रहे हैं...वहीं अमेरिका नहीं चाहता की भारत चीन जैसे बड़े बाजार की तरफ बढ़े जिससे चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत हो...भारत का प्लान तैयार है...तेल का जवाब ईवी से...अगर EV गाड़ियां भारत का एक बड़ा बाजार बन जाती हैं तो अमेरिका को तेल निर्यात और तेल डॉलर सिस्टम से बड़ा आर्थिक नुकसान होगा...आखिर ट्रंप तेल-तेल क्यों रट क्यों लगाए हैं इसके पीछे भी बड़ा खेल हैं...पहले हम बात करेंगे भारत के ऑटोमोबाइल बाजार की... जिसकी वजह से अमेरिका भारत को तेल खरीदने के लिए दबाव बना रहा है...इसके बाद जिक्र होगा कि अमेरिका क्यों चाहता है कि भारत उससे तेल खरीदे रूस से नहीं...और फिर बात करेंगे कि भारत के तेल न खरीदने पर अमेरिका को क्या झटका लगेगा... <br /> <br />#tariff #usvsindia #pmmodi #pmmodijapanvisit #EVvsOil #IndiaEVRevolution #ModiVsTrump #OilPolitics #IndiaUSA #PetroDollar #ElectricVehicles #IndiaAutomobileMarket #GlobalEnergy #TrumpOilPolitics #ModiEVLaunch<br /><br />~HT.410~ED.104~GR.124~