Surprise Me!

येलो क्रॉप टॉप में Diana Penty का दिखा देसी swag, सोशल मीडिया पर तस्वीरों ने बिखेरा जलवा

2025-08-28 37 Dailymotion

बॉलीवु़ड में फिल्म 'कॉकटेल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस डायना पेंटी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीरों में डायना बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने येलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ ब्लू कलर की जींस कैरी की है। वहीं, ऊपर से नेट का कुर्ता वियर किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने पैरों में मोजड़ी पहनी हुई है। तस्वीरों की बात करें तो वे पहली तस्वीर में झुमका पहनती हुईं तो दूसरी तस्वीर में स्माइल के साथ कैमरे की तरफ देखती हुई अपने बालों को छू रही हैं। तीसरी तस्वीर में डायना स्टाइलिश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी हर तस्वीर में चेहरे की रौनक साफ झलक रही है। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह करण जौहर की वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' में तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगी, जो 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।<br /><br /><br />#DianaPenty #BollywoodBeauty #IndianActress #CocktailMovie #YellowOutfit #EthnicChic #FashionInspo #StylishLook #GlamGoals #BeautyQueen #DesiVibes #ActressStyle #NetKurta #JhumkaLove #MojriStyle #InstaFashion #SunshineVibes #DoYouWannaPartner #PrimeVideo #TamannaahBhatia #WebSeriesAlert #CelebrityLook

Buy Now on CodeCanyon