राजधानी जयपुर में बीते तीन-चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी गर्मी व उमस का अहसास हो रहा है तो कभी तेज बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर में तेज बारिश की संभावना है। सवेरे से राजधानी के आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। हाड़ौती और पूर्वी संभाग में आज तेज बारिश का अलर्ट है।