Surprise Me!

डांसिंग क्वीन Madhuri Dixit ने purple साड़ी में सोशल मीडिया पर लगाया glamour का तड़का

2025-08-29 14 Dailymotion

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, फिलहाल भले ही बड़े पर्दे पर देखने को नहीं मिलतीं, लेकिन वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में माधुरी के लुक की बात करें, तो उन्होंने पर्पल कलर की प्यारी साड़ी वियर की है। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग पर्पल कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया, जो उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। गले में नेकलेस और हाथों में गोल्डन कंगन उनके लुक में चार-चांद रहे हैं। सादगी भरे अंदाज में माधुरी की खूबसूरती देखते ही बन रही है। फॉटोज में उनका सादगी भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनकी तस्वीरें देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे।<br /><br />#MadhuriDixit #BollywoodBeauty #DancingQueen #PurpleSaree #ElegantLook #IndianFashion #EthnicWear #TimelessBeauty #GlamourousLook #TraditionalStyle

Buy Now on CodeCanyon