Surprise Me!

संतान प्राप्ति के लिए श्रद्धालुओं ने लोलार्क कुंड में लगाई आस्था की डुबकी

2025-08-29 16 Dailymotion

काशी के भदैनी स्थित पौराणिक लोलार्क कुंड में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। दरअसल, ऐसी मान्यता है, कि कुंड में स्नान करने और लोलार्केश्वर महादेव की पूजा करने से संतान की प्राप्ति और तमाम रोगों से मुक्ति मिलती है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस बल, एनडीआरएफ और मेडिकल टीम तैनात हैं। वहीं स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां स्नान करने का कितना महत्व मिलता है।<br /><br />#LolarkKund #LolarkeshwarMahadev #Kashi #Varanasi #SpiritualIndia #HinduTraditions #HolyBath #SacredIndia #Pilgrimage #Devotion #SanatanDharma #FaithAndBelief #KashiYatra #IncredibleIndia #IndianCulture \<br />

Buy Now on CodeCanyon