मसूरी, उत्तराखंड: पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले उत्तराखंड के मसूरी में आने वाले समय में ट्रैफिक जाम की परेशानी से राहत मिलने वाली है। उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मसूरी में रोपवे नेटवर्क बनाने की योजना तैयार की है। इसको लेकर नगर पालिका परिषद के ऑडिटोरियम में एक अहम बैठक हुई। बैठक में रोपवे के प्रस्तावित रूट, पर्यावरणीय असर और स्थानीय लोगों की राय पर चर्चा की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी भी मौजूद रहीं। <br /><br /><br />#MussoorieRopeway #UttarakhandMetro #TrafficRelief #TourismBoost #SustainableTransport #UKMRC #GaneshJoshi #MeeraSaklani #EcoFriendlyTravel #HillStationDevelopment<br />