बेबाक भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह चर्चा कर रही हैं कि चाहे विपक्षी नेताओं के खिलाफ FIR के मामले हों या वोटर अधिकार यात्रा के मंच से किसी बाहरी व्यक्ति का मोदी को गाली देना या पटना की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का उपद्रव करना- सब इसाऱा कर रहे हैं कि भाजपा खेमे के लोग बिहार में सड़कों पर बन रहे माहौल से परेशान हैं और किसी भी तरीके से नैरेटिव को फिर अपने कब्जे में करना चाह रहे हैं। क्या वे ऐसा कर पाएंगे?<br />#news #latestnews #newsanalysis #rahulgandhi #biharelection #biharvoterlist #sir #specialintensiverevision