अगस्त का महीना अंतिम दिनों में है और मानसून राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश पर जमकर मेहरबान हो रहा है। आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी भी दी है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज भी राज्य के कई जिलों में मध्यम से मूसलाधार बारिश की संभावना है। आज प्रदेश के हाड़ौती, मेवाड़ और पूर्वी अंचल में मानसूनी मेघों के बरसने का अलर्ट जारी किया गया है।