Pawan Singh Anjali Raghav Viral Video : एक्ट्रेस अंजलि राघव का भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह संग विवाद हो गया है. दरअसल, हाल ही में अंजलि ने पवन सिंह के संग एक स्टेज शो किया. इस दौरान पवन सिंह अपना कंट्रोल खो बैठे और उन्होंने अंजलि राघव के कमर पर उंगलियां फेर दीं. इससे अंजलि काफी ज्यादा अनकंफर्टबल हो गईं. <br /> <br />अंजलि के मना करने के बाद भी पवन सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुई, लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये अंजलि राघव हैं कौन? तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं... <br /> <br /> <br />#AnjaliRaghav #PawanSingh #ViralVideo #LiveShowDrama #StageControversy #WaistTouch <br />#FansReaction #HaryanviActress #BhojpuriSinger<br /><br />~HT.318~ED.120~PR.115~