प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन और जापान दौरे पर हैं। आज जापान का दौरा खत्म होने के बाद कल पीएम मोदी चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी के चीन दौरे को लेकर प्रवासी भारतीयों ने खुशी जाहिर की है और इस दौरे के बाद दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते होने का करार दिया है। पूरे विश्व कि निगाहें पीएम मोदी की इस चीन यात्रा पर टिकी हुई हैं।<br /><br />#PMModi #ModiInChina #ModiInJapan #SCOSummit2025 #IndiaChinaRelations #ModiDiplomacy #GlobalLeadership #IndoChinaTies #ModiForeignVisit #IndianDiaspora #AsiaTour2025 #ModiAbroad #IndiaOnGlobalStage #SCO2025<br />