बॉलीवुड के टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और अलग तरह के किरदारों से राजकुमार ने इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है। स्मॉल टाउन से बड़े पर्दे तक का उनका सफर कई स्ट्रगल्स और मेहनत से भरा रहा है, लेकिन आज वो ऐसे कलाकारों में गिने जाते हैं जिनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करता है। तो आइए आज राजकुमार राव के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में। राज कुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ। एक्टिंग में दिलचस्पी रखने वाले राजकुमार राव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से की, और फिर अपने अभिनय के दम पर कई अवॉर्ड जीते।<br /><br />#RajkummarRao #BirthdayBoy #RajkummarRaoInstagram #RajkummarRaoBirthday #BirthdaySpecial #BollywoodActorRajkummarRao #VersatileActorRajkummaRao #BollywoodActor #SmallTownToBollywood #StruggleToSuccess #TalentedActor #IndianCinema #HappyBirthdayRajkummarrao<br />