मुंबई, महाराष्ट्र: गायक मोहम्मद रफी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए मुंबई में वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी राजेश धाबरे ने 'रूह-ए-रफी' का आयोजन किया। जिसमें गीतकार जावेद अख्तर और एक्टर जितेंद्र शामिल हुए। इस दौरान गीतकार जावेद अख्तर ने गायक मोहम्मद रफी को याद करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि रफी साहब की आवाज दिलों में उतरी हुई है। 450 साल भी जब हो जाएंगे तब भी लोगों को रफी साहब याद होंगे। इस दौरान दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने भी गायक मोहम्मद रफी के गानों पर अपनी राय रखी। इसी के साथ एक्टर जितेंद्र और गीतकार जावेद अख्तर ने अन्य मुद्दों पर भी बात की। <br /><br /><br />#JavedAkhtar #MohammedRafi #BollywoodMusic #MusicLegend #RafiSahab #JavedAkhtarInterview #LegendarySingerMohammedRafi #ActorJeetendraInterview #ActorJeetendraByte #LyricistJavedAkhtarByte<br />