इस सप्ताह जारी एक वीडियो में पहली बार यूक्रेन की रणनीतिक “फ्लेमिंगो” क्रूज़ मिसाइलों की सामूहिक फायरिंग दिखाई गई, जिन्होंने रूसी नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लक्ष्यों को निशाना बनाया।<br /><br />टेलीग्राम चैनल Mykolaiv Vanyok द्वारा प्रकाशित फुटेज में सूर्योदय के समय यूक्रेनी तट से तीन मिसाइलों का प्रक्षेपण दिखाया गया है। मिसाइलें ठोस ईंधन बूस्टर की मदद से एक के बाद एक उड़ान भरती हैं।<br /><br />इस नए हथियार का अस्तित्व केवल 17 अगस्त को सार्वजनिक हुआ, जब एसोसिएटेड प्रेस के फोटो पत्रकार एफ्रेम लुकात्स्की ने अपनी फेसबुक पेज पर पहली तस्वीरें साझा कीं।<br /><br />स्रोत और चित्र: Militarnyi / Telegram @vanek_nikolaev