Surprise Me!

7 साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, 50 मिनट तक मोदी-जिनपिंग में हुई बातचीत

2025-08-31 2 Dailymotion

प्रधानमंत्री पूरे सात साल बाद चीन पहुंचे हैं। पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन यानि SCO की मीटिंग के लिए चीन गए हैं। इस मीटिंग से पहले उन्होंने तियानजिन शहर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों के बीच 50 मिनट बातचीत हुई। बातचीत के दौरान सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों ने समझौता किया है। साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा शुरू हो गई है और दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी फिर से शुरू हो रही हैं। जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाथी और ड्रैगन के साथ आने की बात कही। <br /><br />#CHINA, #PMModi, #PMModi, #Chinavisit, #Tianjin, #ShanghaiCooperationOrganisation, #SCO, #Trump, #tariffwar, #geopoliticalsituation, #diplomacy, #Chinesemedia

Buy Now on CodeCanyon