Priya Marathe Last Tribute : पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस प्रिया मराठे का अंतिम संस्कार रविवार शाम मुंबई में किया गया। इस मौके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिया की खास दोस्त और एक्ट्रेस प्रार्थना बहेरे बेहद इमोशनल दिखाई दे रही हैं। उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं और वे हाथ जोड़कर एकटक बस प्रिया के अंतिम संस्कार को देखे जा जा रही हैं। प्रार्थना की हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रिया मराठे उनके दिल के कितने करीब थीं। 42 साल की प्रार्थना लंबे समय से प्रिया की दोस्त थीं। दोनों ने साथ में 'पवित्र रिश्ता' में काम भी किया था। <br /> <br /> <br /> <br />#PriyaMarathe #AnkitaLokhande #PrarthanaBehere #PavitraRishta #PriyaMaratheDeath #TVActress #PriyaMaratheLastVideo #EmotionalTribute #PriyaMaratheNews #PriyaMaratheBiography<br /><br />~HT.318~PR.115~ED.390~