Surprise Me!

‘जनता दर्शन’ में बच्ची की मासूमियत ने सबका दिल जीता

2025-09-01 3 Dailymotion

<p>सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के <i>‘जनता दर्शन’</i> का माहौल तब और भी खास हो गया, जब कानपुर से आई मासूम मायरा अपनी मां नेहा के साथ मंच पर पहुंची। मायरा के एडमिशन की गुहार सुनकर सीएम ने उससे मुस्कुराते हुए हालचाल पूछा। तभी उन्होंने मज़ाकिया लहजे में पूछा—“बेटा, बड़ी होकर क्या बनोगी?” बिना झिझक मायरा ने जवाब दिया “डॉक्टर।” यह सुनकर मुख्यमंत्री भी मुस्कुरा उठे और तुरंत अधिकारियों को आदेश दिया कि बच्ची का एडमिशन कराया जाए।</p>

Buy Now on CodeCanyon