Surprise Me!

‘आतंकवाद पर दोहरा मापदंड स्वीकार नहीं’- SCO समिट में आतंकवाद पर PM मोदी की ‘दो टूक'

2025-09-01 41 Dailymotion

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और इसे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख किया और आतंकवाद पर दोहरे मानकों की कड़ी निंदा की। पीएम मोदी ने सभी सदस्य देशों से इस वैश्विक खतरे से निपटने के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने भारत की जिम्मेदार और सकारात्मक भूमिका को भी रेखांकित करते हुए सहयोग और स्थिरता पर जोर दिया।<br /><br /><br />#SCOSummitLatestNews , #ScoMeeting , #PMmodiVladimirPutinMeeting , #SCOSummitHindiNews , #SCOSummitNews, #SCOSummitChina , #PMModiInChina<br />

Buy Now on CodeCanyon