क्या America सच में झुक गया है? SCO Summit में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कड़े तेवर और अमेरिकी दूतावास के अचानक बदले सुर ने दुनिया को हैरान कर दिया है! <br />चीन के तियानजिन में हुए SCO शिखर सम्मेलन में वैश्विक राजनीति का एक नया अध्याय लिखा गया। एक तरफ, अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ से उपजे तनाव के बीच, पूरी दुनिया की निगाहें इस बैठक पर थीं। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के दौरान नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से आया एक ट्वीट ने सबको चौंका दिया। अमेरिकी दूतावास ने भारत-अमेरिका संबंधों को '21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता' बताते हुए साझेदारी की नई ऊंचाइयों का जिक्र किया। यह ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाकर संबंधों में कड़वाहट पैदा कर दी थी। क्या यह भारत-चीन और रूस के बीच बढ़ती नजदीकियों का नतीजा है? <br />इसी सम्मेलन में, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बिना नाम लिए अमेरिका को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि 'आधिपत्यवाद और सत्ता की राजनीति नहीं चलेगी'। 20 से अधिक देशों के नेताओं के सामने, जिनमें पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल थे, जिनपिंग ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में धमकी वाले व्यवहार की कड़ी आलोचना की और अधिक निष्पक्षता, न्याय और बहुपक्षीयता की मांग की। उन्होंने एक ऐसी विश्व व्यवस्था का आह्वान किया जो न्याय और समानता पर आधारित हो। यह बयान ऐसे समय आया जब चीन भी ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति की कड़ी निंदा कर रहा है। <br />इस वीडियो में हम विश्लेषण कर रहे हैं कि कैसे SCO सम्मेलन ने वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित किया है और अमेरिका के रुख में बदलाव के क्या मायने हैं। क्या भारत, चीन और रूस की बढ़ती एकता अब अमेरिका को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर रही है? देखें और जानें इस बड़े घटनाक्रम का पूरा सच। <br />About the Story: <br />This video discusses the recent SCO summit in Tianjin, China, where global leaders including PM Modi, Xi Jinping, and Vladimir Putin met. It highlights a surprising shift in US diplomacy towards India amidst rising tariffs and China's strong stance against American hegemony, questioning if the growing proximity between India, China, and Russia is influencing US foreign policy. <br /> <br /> <br />#TrumpTariff #SCOSummit #IndiaChinaRussia #OneindiaHindi<br /><br />~HT.178~ED.104~CA.145~GR.124~