Surprise Me!

March for Australia: कट्टरपंथियों के निशाने पर क्यों है भारतीय समुदाय, देश से बाहर करने की साजिश!

2025-09-01 20 Dailymotion

ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देशों से आकर बसने बसने वाले लोगों के खिलाफ सड़कों पर लोग उतर चुके हैं...इनके निशाने पर भारतीय मूल के लोग सबसे ज्यादा है...March for Australia” नाम से कई शहरों में रैलियां हुईं जहां पोस्टर्स पर लिखा गया...5 साल में जितने भारतीय आए, उतने ग्रीक और इटालियन 100 साल में भी नहीं आए...प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बाहर से आए लोग उनके, घर, खाने, रोजगार, संस्कृति और देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं...हजारों लोग सिडनी और मेलबर्न की सड़कों पर उतरे...रैलियों में भारतीयों को सीधा टारगेट किया गया। यहां तक कि कट्टरपंथी नियो-नाज़ी नेता थॉमस स्यूवेल ने कहा अगर इमिग्रेशन नहीं रोका गया… तो हमारी मौत तय है...मेलबर्न में, हजारों प्रदर्शनकारियों ने फ्लिंडर्स स्ट्रीट स्टेशन के बाहर झंडों और एंटी-इमिग्रेशन पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया और फिर स्टेट पार्लियामेंट तक मार्च किया। पुलिस और विरोध-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। पेपर स्प्रे, बैटन राउंड्स और पब्लिक ऑर्डर हथियार का इस्तेमाल हुआ। 6 लोग गिरफ्तार हुए और 2 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने बताया कि मेलबर्न रैली और काउंटर-प्रोटेस्ट्स मिलाकर लगभग 5,000 लोग शामिल थे। कैनबरा में संसद भवन के सामने झील किनारे कुछ सौ लोग जमा हुए, जबकि क्वींसलैंड में फेडरल सांसद बॉब कैटर ने रैली में हिस्सा लिया। <br /> <br /> <br />#MarchforAustralia #IndiansInAustralia #AustraliaProtests #StopHate #IndianDiaspora #BreakingNews #GlobalIndians<br /><br />~HT.178~ED.110~GR.122~

Buy Now on CodeCanyon