मशहूर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे अपने लाइफ के खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं। सोमवार को एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। तस्वीरों मे उनके लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने डीप रेड कलर की सलवार कमीज को वियर किया है। इसके अलावा उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और डार्क एंकल बूट्स कैरी किया जो उनके आउटफिट को मॉडर्न टच दे रहा है। एथिनिक ज्वैलरी के साथ सिंपल मेकअप उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है। पोस्ट की गई इन तस्वीरों में रिद्धि स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज में पोज देते नदर आ रहीं हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रिद्धि 'मर्यादा','दीया और बाती हम' जैसे टीवी शो,'असुर', 'द मैरिड वुमन' जैसी वेब सीरीज़ और 'जवान', 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।<br /><br /><br />#RiddhiDogra #IndianActress #SeptemberVibes #BirthdayMonth #EthnicWear #TraditionalLook #RedOutfit #SalwarKameez #AnkleBoots #ModernLook #SimpleMakeup #EthnicJewelry #StylishPose #BoldLook #InstagramPost #HelloSeptember #VirgoSeason #GorgeousLook #TVActress #WebSeriesStar #DesiLook #FashionGoals<br />