एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 31 अगस्त को मुंबई में महज 38 साल की उम्र में निधन हो गया। वे एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की अच्छी फ्रेंड थीं। उनके निधन के बाद अंकिता ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए जीवन का फलसफा बयां किया। अंकिता प्यार से उन्हें वेडी बुलाती थीं। मराठी भाषा में 'वेडी' का मतलब 'पागल' होता है। ये गर्ल गैंग आपस में बेतकल्लुफी से एक-दूसरे को इसी नाम से पुकारा करती थीं। दोनों एक्ट्रेसेस ने सीरियल'पवित्र रिश्ता'में एक साथ काम किया था। बता दें, वे कई सालों से कैंसर से जूझ रही थीं, रिकवर भी कर रही थीं, लेकिन रविवार को उनकी डेथ हो गई। उनके जाने से मराठी फिल्म जगत में शोक की लहर है। अंकिता ने प्रिया मराठे को याद कर इंस्टाग्राम पर उनके साथ की कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वे प्रिया के लिए प्रे करती नजर आ रही हैं।<br /><br /><br />#PriyaMarathe #AnkitaLokhande #PavitraRishta #MarathiActress #IndianTelevision #CancerBattle #EmotionalTribute #ActressDeath #MumbaiNews #CelebrityNews #MarathiCinema #TVActress #FriendshipGoals #CelebrityLoss #HeartfeltPost #TVIndustry #WedeeGang #GanpatiFestival #PrarthanaBehere #InstagramTribute #SadNews #EntertainmentNews<br />