दूध को मांसाहार बताने पर बवाल, पोस्टल लेकर खड़े युवक का हिंदू संगठनों ने किया विरोध
2025-09-02 736 Dailymotion
आनंदनगर क्षेत्र में दूध को मांसाहार बताने वाले एक युवक का हिंदू संगठनों ने विरोध किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं और युवक की बीच जमकर बहस हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर िस्थति संभाली। युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया।