<br />अजमेर. उदयपुर के युवक को शादी का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपए की नकदी व ज्वैलरी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, उसके दो दलाल को राजकीय रेलवे पुलिस ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों ने पीडि़त को शादी की रकम व ज्वैलरी लेकर अजमेर रेलवे स्टेशन बुलाया था। पुलिस तीन आरोपियों को दबोच धोखाधड़ी की रकम चार लाख रुपए बरामद कर ली।<br />थानाप्रभारी फूलचन्द बालोटिया ने बताया कि 30 अगस्त को उदयपुर सेन्ट्रल जेल के पीछे वार्ड संख्या 28 में रहने वाले शोभालाल माली ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी का शिकार बनाने की शिकायत दी। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड धनबाद कर्मगेरा डिगवाडीह मांझी बस्ती मदरसा के पास निवासी प्रियंका मेरी एलायस(26) पुत्री साइमन एलायस, दलाल धनबाद धनसार हल्दी पट्टी गांधी रोड निवासी मेघनाथ चार(40) पुत्र अनिल चार और स्थानीय दलाल उदयपुर घासा हाल गारियावास सविना श्रीमनगर निवासी अनिल जैन(55) को गिरफ्तार किया। पुलिस तीनों आरोपी को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया। पुलिस की कार्रवाई में हैडकांस्टेबल दिलीपसिंह, लेखराज, कमलकिशोर, सिपाही भंवरविक्रमसिंह, जितेन्द्रसिंह, रणजीत, अशोक कुमार व महिला कांस्टेबल विमला शामिल है।