Surprise Me!

Teen Tigada: Bihar Chunav में सज चुका है गाली का बाजार, क्या राजनीति में हिट हैं गालीबाज नेता

2025-09-02 3 Dailymotion

राजनीति में तू-तू मैं-मैं तो खूब होती रही है लेकिन अब गालियों का बाजार सज चुका है. नेता गालीबाज हो गए. मुंह से बात बाद में गाली पहले निकल रही है. पीएम मोदी को भी गाली दे दी भरे मंच से. गालीबाज नेता से पार्टी ने पल्ला तो झाड़ लिया लेकिन मुसीबतों ने दामन थाम लिया. बिहार में चुनाव की बयार है. नेताओं में रैलियों का बुखार है. बयानबाजी चरम पर है जिसमें गालियां मुक्य किरदार निभा रही हैं. विपक्षी नेताओं के किरदार को भी दागदार कर रही हैं. आज पीएम मोदी ने अपनी मां के सम्मान में की गई गुस्ताखी का जवाब भी दे दिया है. उनका कहना है कि ये गाली मेरी मां को नहीं बल्कि देश की सभी मांओं को दी गई है. मतलब गालीबाज नेता ने बिहार में चुनाव का माहौल बदल दिया है. आज तीन तिगाड़ा में बात हो रही है गाली के बाजार की. इस बाजार से किसे फायदा और किसे नुकसान है.... <br /> <br /> <br />#BiharElections #PMModi #IndianPolitics #RahulGandhi #RJD #Congress #Election2025 #PoliticalDrama #gali<br /><br />~HT.178~CA.145~ED.104~GR.124~

Buy Now on CodeCanyon