बॉलीवुड के टैलेंटेड और डैशिंग एक्टर विवेक ओबेरॉय आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग, रोमांटिक अंदाज और नेगेटिव रोल्स से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले विवेक ने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म कंपनी से डेब्यू करने वाले विवेक ने जहां अपने करियर की शुरुआत में ही लोगों का दिल जीत लिया, वहीं बाद में उन्होंने 'साथिया', 'ओमकारा' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी हिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। तो चलिए, आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में।<br /><br />#VivekOberoi #IndianCinema #FilmIndustry #Company #Saathiya #Omkara #ShootoutAtLokhandwala #GrandMasti #Krish3 #BollywoodNews #EntertainmentNews