Surprise Me!

Elli AvrRam ने दादी को कहा अंतिम अलविदा, इंस्टाग्राम पर यादें शेयर कर दी श्रद्धांजलि

2025-09-03 105 Dailymotion

एक्ट्रेस एली अवराम ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी दादी की डेथ की जानकारी फैंस को दी है। उनकी दादी की डेथ 31 अगस्त को हो गई थी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दादी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने इस बात की खुशी भी जताई कि अब उनकी दादी उनके दादाजी के साथ आराम से स्वर्ग में रहेंगी। उन्होंने पोस्ट में दादी के साथ के फनी मोमेंट्स के वीडियोज को भी शेयर किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो एली ने साल 2013 में फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे साल 2015 में 'किस किसको प्यार करूं' , साल 2017 में 'पोस्टर बॉयज़', और साल 2022 की 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।<br /><br />#ElliAvrRam #Grandmother #RIP #Tribute #EmotionalPost #InstagramUpdate #FamilyLove #Memories #DementiaAwareness #DarkHumor #KitchenTalks

Buy Now on CodeCanyon