GST पर Big Breaking! 400 से ज्यादा Items पर Tax घटेगा, 2 Slabs खत्म? क्या आपकी रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और महंगे होंगे Luxury Products? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST परिषद की बैठक में टैक्स कटौती की योजना पर बड़ा फैसला होने वाला है। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें आठ साल पुराने टैक्स स्लैब में बड़े बदलावों पर चर्चा की जा रही है। सरकार ने जीएसटी की दरों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती का प्रस्ताव रखा है, जिसका मकसद अमेरिकी टैरिफ से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए घरेलू मांग को बढ़ावा देना है। हेयर ऑयल से लेकर छोटी कारों तक, 400 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स कटौती की योजना पर पैनल फैसला करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, कपड़ा, ऑटो और फार्मास्यूटिकल्स के निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ के कारण असर पड़ रहा है, ऐसे में भारत को घरेलू खपत पर ध्यान केंद्रित करना होगा। जानकारों के अनुसार, जीएसटी परिषद के सदस्य मौजूदा चार स्लैब की बजाय 5% और 18% के दो स्लैब पर विचार करेंगे, जबकि 12% और 28% के स्लैब को खत्म किया जा सकता है। इसके अलावा, सिगरेट और महंगी कारों जैसी luxurious चीजों पर मोटा कर लगाने के लिए 40% का एक अतिरिक्त स्लैब भी लाने की तैयारी है। सरकार की योजना है कि दैनिक उपयोग की सभी वस्तुओं को 5% की श्रेणी में लाया जाए, जो अभी 12% की श्रेणी में हैं। टूथपेस्ट और शैम्पू पर कर को 18% से घटाकर 5% करने और छोटी कारों, एयर कंडीशनर और टेलीविजन पर कर को 28% से घटाकर 18% करने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि, इस कटौती से 21 बिलियन डॉलर के GST राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है, जिसमें राज्यों की हिस्सेदारी अधिक होगी। कुछ वस्तुएं महंगी भी हो सकती हैं, जैसे 2,500 रुपये से अधिक मूल्य वाले परिधानों पर कर 12% से बढ़ाकर 18% किया जा सकता है, और प्रीमियम व बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा पर भी कर 12% से बढ़कर 18% हो सकता है। <br />About the Story: <br />This video discusses the potential major changes in India's Goods and Services Tax (GST) structure. The GST Council, led by Finance Minister Nirmala Sitharaman, is considering reducing tax on over 400 daily use items, simplifying tax slabs to just 5% and 18%, and introducing a new 40% slab for luxury goods. These reforms aim to boost domestic consumption and simplify the tax regime, despite potential revenue losses for states. <br /> <br />#GST #GSTUpdate #GSTCouncilMeeting #NirmalaSitharaman #OneindiaHindi<br /><br />Also Read<br /><br />GST Meeting Kya Sasta-Mahnga : क्या-क्या होगा सस्ता-महंगा? GST में ये हो सकते हैं बदलाव! :: https://hindi.oneindia.com/news/business/gst-council-meeting-kya-hoga-sasta-kya-hoga-mahnga-what-cheaper-what-will-be-costlier-details-hindi-1377221.html?ref=DMDesc<br /><br />GST 2.0: अब कम दाम में भर जाएगा थैला, पहले से ज्यादा क्वांटिटी में मिलेंगे बिस्कुट, स्नैक्स, चाय और शैम्पू :: https://hindi.oneindia.com/news/business/gst-2-0-to-give-consumers-more-quantity-in-rs-5-and-rs-10-packs-of-biscuits-snacks-tea-and-shampoo-1372551.html?ref=DMDesc<br /><br />Good News: '28% GST स्लैब की 90% वस्तुओं पर अब 18% टैक्स', जानें डेली यूज पर कितना % घटा? समझें गणित :: https://hindi.oneindia.com/news/business/good-news-india-gst-reform-central-government-to-cut-90-of-28-slab-items-to-18-tax-rate-1363217.html?ref=DMDesc<br /><br />